अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘भेड़िया’ का अभी मात्र एक पोस्टर ही लॉन्च किया गया है और फिल्म सोशल मीडिया पर छा चुकी है जो की इस बात को साफ़ तौर पर दर्शाता है कि वरुण धवन स्टारर यह फिल्म काफी ज्यादा खास होने वाली है और न सिर्फ माना जा रहा है बल्कि हाल ही में न्यूज़ पोर्टल और मेकर्स द्वारा इस बात की आदिकारिक पुष्टि भी की जा चुकी है कि ‘भेड़िया’ बॉलीवुड के इतिहास की सबसे अलग और हाई लेवल फिल्म होने वाली है.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘भेड़िया’ बॉलीवुड का एक बिग प्रोजेक्ट है और इस फिल्म पर मेकर्स दिल खोल कर अपना पैसा खर्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं खुद फिल्म मेकर्स द्वारा ऐसा कहा गया है कि ‘भेड़िया’ में दर्शकों को अलग दर्जें के VFX देखने को मिलने वाले हैं.
फिल्म ‘भेड़िया’ बजट
न्यूज़ सोर्स के मुताबिक वरुण धवन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा बताया जा रहा है. न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘भेड़िया’ एक हाई लेवल VFX से भरपूर फिल्म होगी और इसके साथ मेकर्स इंडियन दर्शकों को पूरी तरह से एक अलग और नई दुनिया से परिचित कराने की कोशिश कर रहे हैं कहने का मतलब एक अलग लेवल के सिनेमा से और इतना ही नहीं मेकर्स का यह भी कहना है कि ‘भेड़िया’ के विजुल्स दर्शकों के होश उड़ा देंगे.
फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिश ने भी इसपर बात करते हुए कहा है कि वह और वरुण उन दृश्यों से काफी ज्यादा खुश हैं जिन्हें वह कैप्चर कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह एक इंटरनेशनल एक्शन और VFX टीम के साथ काम कर रहे हैं जो की अमेरिका, साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से आते हैं. अमर का यह भी कहना है कि हम एक ऐसी फिल्म पर काम कर रहे हैं जो न केवल अनोखी है बल्कि तकनीकी रूप से भी काफी चुनौतीपूर्ण है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं जो की इससे पहले भी ‘स्त्री’ और ‘रूही; जैसी हॉरर कॉमेडी फ़िल्में बना चुके हैं जिनका बजट मात्र 20 से 40 करोड़ था लेकिन इन फिल्मों को काफी सफलता हासिल हुई थी. यही कारण है कि एक लो बजट बनाने के विपरीत दिनेश द्वारा एक बिग लेवल पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया और इतना ही नहीं फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए कई अहम फैसले भी मेकर्स द्वारा लिए गए थे.
आपको बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन एक वेयरवोल्फ के किरदार में दिखेंगे और सचमें वरुण को एक वेयरवोल्फ के किरदार में देखना काफी ज्यादा अलग और खास होने वाला है. वरुण धवन के अलावा इस फिल्म में कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आएँगी. एक और खास बात खबरों के मुताबिक फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म की ज्यादातर शूटिंग को अरुणाचल प्रदेश में शूट किया गया है और फिलहाल अब मेकर्स इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर कम कर रहे हैं जिनमें विजुल्स, ग्राफिक्स और साउंड इफेक्ट्स शामिल हैं.
फिल्म ‘भेड़िया’ को Maddock Films और Jio Studios के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म को नवंबर 2022 में रिलीज किया जाएगा.