Avatar The Way Of Water: क्या मत्स्य अवतार से जुड़ी है अवतार 2 की कहानी? जानें भारत से इस फिल्म का कनेक्शन

images 2 - Crazy Pyar
crazypyar

सिनेमाई दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉकस्टर फिल्म ‘अवतार’ की कहानी अब एक कदम आगे बढ़ने जा रही है। दरअसल, साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म की दूसरी कड़ी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। जेम्स कैमरून ने 13 साल की कड़ी मशक्कत और अपनी बेहतरीन सोच से इस काल्पनिक दुनिया का विस्तार बेहद बेहतरीन तरीके से किया। पहली फिल्म में हवा में लटके पहाड़, वायु से संबंध रखने वाले जीवों की दुनिया को अपने रचे नावी से जोड़ने के बाद अब जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है। हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंच तत्वों में से एक है, जिसका जिक्र आते ही भारतीयों को लग रहा है कि फिल्म का भारतीय कनेक्शन है। तो चलिए जानते हैं कि ‘अवतार 2: द वे ऑफ वॉटर’ का भारत से क्या कनेक्शन है…..

अवतार द वे ऑफ वाटर – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हॉलीवुड के महानतम निर्माता-निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून की छवि एकदम अलग ही है। साल 2009 में उन्होंने ‘अवतार’ की रचना की, जिसकी दुनिया का अब विस्तार होने जा रहा है। फिल्म का सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ रिलीज होने में अब महज एक दिन बाकी है। 13 साल बाद पर्दे पर लौट रही ‘अवतार’ से दुनियाभर के समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीदें हैं। भारत में भी दर्शक ‘अवतार 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना ‘अवतार 2’ के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इस रिपोर्ट में हम आपको ‘अवतार 2’ के सामने आने वाली सारी चुनौतियों की जानकारी दे रहे हैं। 

टाइटैनिक, अवतार – फोटो : Social media

download 1 - Crazy Pyar
crazypyar

‘अवतार’ ने तोड़ा था ‘टाइटैनिक’ का रिकॉर्ड
साल 2009 में जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ ने रिलीज होते ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अंतरिक्ष में एक अलग गृह पर अनोखे लोगों की दुनिया के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को एक ऐसे जोन में पहुंचा दिया, जिसका अनुभव कभी न भूल पाने वाला था। हवा में लटके पहाड़, अलग-अलग तरह के जीव जंतु और मनुष्यों की लालसा दिखाती ‘अवतार’ का कॉन्सेप्ट लोगों को इस कदर पसंद आया कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटैनिक’ की कमाई का रिकॉर्ड इस फिल्म ने चकनाचूर कर दिया। दिलचस्प बात यह थी कि ‘टाइटैनिक’ भी जेम्स कैमरून ने ही बनाई थी। थी। 1997 में आई ‘टाइटैनिक’ ने 14147.11 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे ‘अवतार’ ने ही तोड़ा था। 

दुनियाभर में है ‘अवतार’ का राज
अब सवाल उठता है कि ‘टाइटैनिक’ का रिकॉर्ड तोड़ ‘अवतार’ ने दुनियाभर में कितनी कमाई की थी? ‘अवतार’ का पहला पार्ट दुनियाभर में तीन बार रिलीज किया गया, जिसने वर्ल्ड वाइड बॉक्स-ऑफिस पर करीब 24 हजार 161 करोड़ रुपये (292.2 बिलियन डॉलर) की कमाई की। फिल्म को चीन में 2021 के दौरान दोबारा रिलीज किया गया, जिसके बाद इसने 20 हजार 332 करोड़ रुपये  (279.7 बिलियन डॉलर) का कारोबार करने वाली ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को पीछे छोड़ दिया। वहीं, इस साल यानी 2022 में ‘अवतार’ को तीसरी बार दुनियाभर में रिलीज किया गया। ऐसे में ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के सामने कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ को धूल चटाने की चुनौती है।
Shefali Jariwala: हाथ पर टैटू, गले में टाई..कुछ यूं ‘कांटा लगा गर्ल’ बन फेमस हुईं शेफाली, मिली थी महज इतनी फीस

download 3 - Crazy Pyar
crazypyar

अवतार – फोटो : सोशल मीडिया

पहले दिन ‘अवतार’ ने भारत में की थी इतनी कमाई
किसी भी फिल्म का कोई भी रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ‘अवतार 2’ पर अपनी सीरीज की पहली फिल्म ‘अवतार’ को मिली सफलताओं से आगे निकलने का दबाव रहेगा। 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ ने भारत में रिलीज के पांच हफ्तों के दौरान 101 करोड़ रुपये कमाए थे। भारत में यह पहली हॉलीवुड फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन 50.50 करोड़ रुपये अंग्रेजी वर्जन से ही किया था। हिंदी डब वर्जन से लगभग 26 करोड़ और तमिल-तेलुगू डब फिल्मों से लगभग 24 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ था। ‘अवतार 2’ से जितनी उम्मीदें हैं, उससे लग रहा है कि यह फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेगी।

Leave a Reply