Nag Panchami 2022: जानिए क्या है नागपंचमी का महत्व? इस दिन क्या करें और क्या ना करें

download 15 1 - Crazy Pyar
crazypyar

Significance Of Nag Panchami: सावन माह की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी त्योहार मनाया जाता है. इस दिन नाग देवताओं की पूजा होती है.नागों की पूजा करने से धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Nag Panchami Dos and Don’ts: श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को नागपंचमी मनाई जाती है. इस साल नागपंचमी 2 अगस्त दिन मंगलवार को है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है और इनका दूध से अभिषेक किया जाता है.इस दिन शिवभक्त नागों की पूजा करते हैं दूध पिलाते है और आशीर्वाद लेते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति नाग देवता की पूजा कराने के साथ शिव की पूजा व रुद्राभिषेक करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. क्या है नागपंचमी का महत्व और इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ? चलिए जानते हैं

नागपंचमी का महत्व
हिंदू धर्म में नाग देवता का खास महत्व है. नाग पंचमी के दिन सुख-समृद्धि, खेतों मे फसलों की रक्षा के लिए नागों को पूजा कर प्रसन्न किया जाता है. नाग शिव शंकर के गले का आभूषण भी हैं और भगवान विष्णु की शैय्या भी. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन जो लोग नाग देवता के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा व रुद्राभिषेक करते हैं, उसके जीवन से कालसर्प दोष खत्म होता है. इस दिन सर्पों को स्नान कराने व उसकी पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन नागों की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सर्प-दंश का खतरा कम होता है. नागपंचमी के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर यदि सांप का चित्र बनाया जाये तो उस घर पर नाग देवता की कृपा होती है और उस घर के सदस्यों के सारे दुख दूर हो जाते हैं.

images 27 - Crazy Pyar
Crazypyar

नागपंचमी के दिन क्या करें और क्या ना करें

नागपंचमी के दिन ये काम करें

  • नागपंचमी के दिन उपवास रखें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह आपको सांप के काटने से बचाता है.
  • इस इस दिन नाग देवताओं की पूजा करें और उन्हें दूध, मिठाई और फूल चढ़ाएं.
  • नागपंचमी के दिन पूजा के समय नाग पंचमी मंत्र का जाप जरूर करें.
  • जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु भारी हैं. वो लोग इस दिन नाग देवता की पूजा करें. ऐसा करने से कुंडली में आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सकता है.
  • इस दिन इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग या नाग देव को दूध पीतल के लोटे से चढ़ाएं. जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें.
images 29 - Crazy Pyar
Crazypyar

नाग पंचमी के दिन ना करें ये काम

  • नागपंचमी के दिन भूलकर भी खेती ना करें क्योंकि ऐसा करने से वहां रहने वाले सांपों को चोट लग सकती है.
  • इस दिन पेड़ों को नहीं काटने से बचें. क्योंकि इससे छिपे हुए सांपों को चोट लग सकती है और उनकी मृत्यु हो सकती है.
  • नागपंचमी के भूलकर भी सूई-धागे का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.नागपंचमी के दिन नुकीली और धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचें.
  • इस दिन कोई भी व्यक्ति अपने मुंह से अपशब्द ना बोले और ना ही किसी से लड़ाई करें.
  • खाना बनाने के लिए इस दिन ना तो लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल करें और न ही लोहे के बर्तन में भोजन बनाएं. ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट हो सकता है.
  • नागपंचमी के दिन मांस या मदिरा-पान से दूरी बनाकर रखें. और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
images 28 2 - Crazy Pyar
crazypyar

Leave a Reply